नागौद: कां.पा. व मुस्लिम समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग, नागौद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया
Nagod, Satna | Nov 4, 2025 बताया गया है कि सनी सोनी पिता सतीश सोनी निवासी ब्लॉक ऑफिस के पीछे नागौद के द्वारा फेस बुक में कांग्रेस पार्टी के साथ मुस्लिम समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पड़ी की गई है।जिस मामले को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नागौद ने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने नागौद थाना प्रभारी को सौपा गया।ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस नागौद के अध्यक्ष एड.रमाकांत मिश्रा की अंगुआई में सौपा गया।