दुर्ग: छावनी थाना क्षेत्र के शिवदुर्गा हनुमान मंदिर में मंगलवार-बुधवार रात अज्ञात चोर ने दान पेटी से पैसे चुरा लिए
छावनी थाना क्षेत्र स्थित शिवदुर्गा हनुमान मंदिर में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात अज्ञात चोर ने दान पेटी में रखे पैसे चुरा लिए। पुलिस अधिकारी ने बुधवार दोपहर 1 बजे जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दान पेटी 2 सालों से नहीं खोली गई थी, जिससे चोरी गई राशि काफी अधिक हो सकती है।