खरसावां: TMH में ब्रेन ट्यूमर से कोचा गांव के युवक की मौत, खूंटी सांसद के प्रयास से ₹60 हजार का बिल हुआ माफ
खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत अंतर्गत कोचा गांव निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता सोमनाथ सामड के 21 वर्षीय पुत्र अविनाश सामड की ब्रेन ट्यूमर से इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक अविनाश को उपचार के लिए 24 नवंबर 2025 को टाटा मुख्य अस्पताल(TMH) में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. वहीं बीते शुक्रवार को इलाज के दौरान निधन हो गया.