प्रतापगढ़: पट्टी कोहड़ौर मार्ग पर बीबीपुर गांव के पास सड़क के बीचो-बीच गिरा यूकेलिप्टस का पेड़, आवागमन बाधित
इलाके में हो रही लगातार बारिश के चलते पट्टी कोहड़ौर मार्ग पर बीबीपुर गांव के पास शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे एक विशालकाय यूकेलिप्टस का पेड़ सड़क के बीचो-बीच गिर गया। जिससे आवा गमन बाधित रहा। आसपास के ग्रामीण व वन विभाग के लोग डालिया काटकर हटाया तब जाकर यातायात बहाल हो सका। उधर से आने वाले वाहन दशरथपुर या बड़ी नहर की पटरी से होकर आते-जाते रहे।