कौंच: कोंच तहसील परिसर में बारिश से चौपट हुई फसलों के मुआवजे को लेकर भाकियू ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Konch, Jalaun | Oct 29, 2025 कोंच तहसील तहसील परिसर में बारिश से चौपट हुई फसलों के मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार दोपहर 12:30 बजे प्रदर्शन करते हुए एसडीएम ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपा है, बीते दिनों हुई बारिश से किसानों की खेतों में खड़ी रबी और खरीफ की फसलें नष्ट हो गयी है, फसलें नष्ट होने से किसानों का भारी नुकसान हुआ है, भाकियू ने ज्ञापन के माध्यम से मुआवजे की मांग की है।