उदयपुर: केलांग में 100 मरीजों के आंख के ऑपरेशन हुए, जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने जताया आभार
लिव टू लव और वाईडीए के केलांग में हुए नेत्र शिविर में 100 मरीजों की आँखों के ऑपरेशन किए गए। जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने बुधवार को एक बजे इसके लिए सभी का आभार जताया।