चरपोखरी: चरपोखरी में जन सुराज पार्टी ने 195 अगियाँव विधानसभा से डॉ. रमेश कुमार को उम्मीदवार बनाया
बिहार की चर्चित पार्टी जन सुराज पार्टी ने 195 अगियाँव विधानसभा सुरक्षित क्षेत्र से डॉ. रमेश कुमार को अपना अधिकृत प्रत्याशी मगलवार की रात्रि में 9 बजे के करीब घोषित किया है। डॉ. रमेश कुमार वर्तमान में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन (Public Administration) विभाग के सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के पद पर कार्यरत हैं।