कैलारस: ग्राम रुधि का पुरा में मामूली बात पर झगड़ा होने पर महिला को लोहे की रॉड से पीटा, वीडियो वायरल होने पर 4 पर मामला दर्ज
कैलारस थाना के ग्राम रुधि का पूरा मे मामूली बात को लेकर 4 आरोपियो ने मिलकर महिला के साथ मारपीट कर दी। यह मारपीट लोहे की रोड से की, जिससे महिला को काफी गंभीर चोटे आई, मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वही कैलारस थानापुलिस ने 24 नवंबर को रात्रि करीब 9:00 बजे आरोपी हरिश्चंद्र, माखन, चमेली, मुन्नी पर मामला पंजीबद्ध किया है। महिला मुरैना रेफर है।