सूरजगढ़: सूरजगढ़ा CHC में 103 और घोसैठ HWC में 68 गर्भवती महिलाओं की हुई एएनसी जांच
सोमवार को सूरजगढ़ा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घोसैठ में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत ANC जांच शिविर का आयोजन हुआ. अपराह्न 3:30 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरजगढ़ा CHC में 103 एवं घोसैठ HWC में 68 गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित प्रसव हेतु प्रसव पूर्व तैयारियों को लेकर विभिन्न तरह की जांच हुई.