जलालाबाद: महाराणा प्रताप चौक पर डग्गमार वाहन चालकों में जाति के वर्चस्व को लेकर हुआ गाली-गलौज, चले लात-घुसे, वीडियो आया सामने
शाहजहांपुर जनपद के याकूबपुर के महाराणा प्रताप चौक पर शराब के नशे में टेंपो चालक राहुल ठाकुर ने कल्लू पुत्र नत्थू से मारपीट और गंदी-गंदी गालियां दी. उसने कहा सरकार हमारी है रौब दिखा कर कल्लू पुत्र नत्थू को जाति सूचक गली दे और पुलिस को भी बहुत गन्दी गाली दे रहा था उसके साथ गोरा महुआ गाड के प्रधान अभिनेंद्र सिंह भी साथ थे..