उदयनगर: भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन 26वें दिन भी जारी
केन्द्रीय कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत देवास जिले के ग्राम कलवार में इंदौर बुधनी रेल लाइन परियोजना में उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन 26 वें दिन भी जारी है। अनशन में खातेगांव एवम बागली विधानसभा तथा विदिशा एवम खंडवा लोकसभा के किसान संयुक्त रूप से बैठे हैं। मंगलवार शाम 5 बजे लगातार ,26 वें दिन अनश