काशीपुर: यूपी के ग्राम तुमड़िया, जिला मुरादाबाद निवासी व्यक्ति ने कार चालक पर टक्कर मारने का आरोप लगाया
यूपी के ग्राम तुमड़िया जिला मुरादाबाद निवासी व्यक्ति मोहम्मद वफात ने कोतवाली पुलिस को बताया कि, बीती 19 अक्टूबर को उसका बेटा काशीपुर आ रहा था। तभी शमशान घाट के पास कार चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।