सहार: चौरी थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, घायल ने पुलिस को दी सूचना, थाना में दर्ज प्राथमिकी
Sahar, Bhojpur | Oct 12, 2025 स्थानीय चौरी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, चरपोखरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी पवन कुमार (पिता जयराम सिंह) अपनी पैशन प्रो बाइक से अकोड़ा और अनंतपुर के बीच से गुजर रहे थे।इसी दौरान दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक तेज हथियार से हमला कर दिया।जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।