सलूम्बर: सलूम्बर में शुद्ध आहार और मिलावट पर वार अभियान, 150 किलो रंग मिले चावल जब्त, 60 किलो बिना लेबल खाद्य सामग्री नष्ट
सलूंबर, दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई की है। 6 अक्टूबर से चल रहे विशेष अभियान के तहत उपखंड अधिकारी जगदीश बामनिया के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा दल ने 10 खाद्य सामग्री के नमूने लिए। 150 किलो बासमती चावल में आर्टिफिशियल कलर की मिलावट की आशंका पर चावल जब्त किया गया। 60 किलो खाद्य सामग्री..