आलापुर: बिड़हरघाट में बीमारी से तंग महिला ने सरयू में लगाई छलांग, मछुआरों और पुलिसकर्मियों ने जान पर खेलकर बचाई जान
जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के सरयू नदी पर बना बिड़हरघाट पुल इन दिनों कई मामलों में चर्चा का विषय बना है। जहां मंगलवार दोपहर 1 बजे के आसपास बीमारी से आजिज एक महिला ने मरने के लिए सरयू नदी में छलांग लगा दी।मछुवारों और पुलिसकर्मियों ने नदी में छलांग लगाकर डूबती महिला को बचा लिया।महिला की पहचान जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर निवासी शारदा देवी के रूप में हुई।