सारठ: BDO सीके सिंह ने सारठ प्रखंड में 11 पंचायत के मुखिया व कर्मियों के साथ की बैठक, आवास योजना पर दिए निर्देश
Sarath, Deoghar | Sep 26, 2025 BDO सीके सिंह ने शुक्रवार शाम 4 बजे सारठ प्रखंड में 11 पंचायत के मुखिया और पंचायत व रोजगार सेवक संग विशेष बैठक कर सख्त निर्देश दिए। वहीं 11 पंचायत के आवास निर्माण की रिपोर्ट पर संबंधित पंचायत सेवक को कड़ी फटकार लगाते 25 अक्टूबर तक में कुल 350 आवास का निर्माण पूरा कराने के कड़े निर्देश दिए। वहीं मुखियाओं से भी आवास के लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग की अपील की