तुरकौलिया: गोडाघाट के पास धनौती नदी में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की सोमवार को हुई मौत
गोडाघाट के पास धनौती नदी में डूबने से सोमवार चार बजे एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव की अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई । थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि मृत बच्चे की पहचान स्थानीय निवासी सतीश सहनी के 12 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार के रूप में हुई है। यूक्त बच्चा धनौती नदी किनारे से होकर अपने घर जा रहा था,तभी पैर फिसला।