पंडवा क्षेत्र के मान आहार गांव के समीप अवैध बालू का ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को पड़वा पुलिस ने जब्त किया है। मालूम हो कि पड़वा पुलिस अहले सुबह गश्ति में निकली थी. इसी बीच बालू से लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए बृहस्पतिवार को जिला खनन विभाग को भेज