झज्जर: गैंगस्टरों के गुर्गे अब झज्जर पुलिस के रडार पर, डीजीपी के आदेश पर शुरू हुआ ऑपरेशन ट्रैक
झज्जर पुलिस ने गैंगस्टरों के गुर्गों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। डीजीपी के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन ट्रैक’ रखा गया है, जो 5 नवम्बर से 20 नवम्बर तक जिलेभर में चलाया जाएगा। इस दौरान पुलिस अपराधियों की धरपकड़, अवैध हथियारों की बरामदगी और अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कार्रवाई करेगी।