जिले के घट्टिया तहसील के रातडिया ग्रिड से आसपास के किसानों को फसल सिंचाई के लिए दिन में महज 2 घंटे और रात्रि में 8 घंटे बिजली मिल रही।जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैकिसानों की मांग है कि दिन में भी बिजली दी जाए। किसानों ने रातड़िया ग्रिड पर शनिवार 12 बजे के लगभग तालाबंदी कर प्रदर्शन किया । अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने किसान ।