जुन्नारदेव नगर पालिका कार्यालय में परिषद सम्मेलन का आयोजन किया गया
Junnardeo, Chhindwara | Oct 25, 2025
जुन्नारदेव नपा कार्यालय में शनिवार 25अक्टूबर 3 बजे परिषद सम्मेलन का आयोजन किया गया बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव,आत्मनिर्भर भारत संकल्प एवं जीएसटी 2.0 रिफॉर्म के संदर्भ में चर्चा की जाकर निर्णय लिया गया साथ ही साथ शहर के विभिन्न वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद द्वारा प्रमुखता से मुद्दा उठाया जाकर उचित व व्यापक व्यवस्था बनाने की बात कही गई ।