बड़गांव: साइड पर लड़कियों की फ़ोटो डालकर झांसे में लेकर करते थे ठगी, सज्जन नगर से 6 गिरफ्तार।
एसपी भुवन भूषण यादव खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह के जरिए एक फर्जी कॉल सेंटर की सूचना मिली इस पर पुलिस ने अंबा माता पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के सज्जननगर में अयाना अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर पर छापा मारा। पुलिस प्लेट में अंदर गई तो वहां बैठे 6 युवक घबरा गए। पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया।