कलयुगी भाभी का कारनामा: देवर को आपत्तिजनक स्थिति में कैद कर ₹10 लाख मांगे
कलयुगी भाभी ने अपने ही देवर को युवती के साथ दोस्ती कराने के नाम पर ब्लैकमेल किया। गोला का मंदिर पुलिस ने इस मामले में भाभी ओमवती कुशवाह उसकी सहेली रुक्मणी सहित कौशल परमार,आदित्य भदौरिया और अंकित वर्मा के खिलाफ रविंद्र को बंधक बनाने मारपीट करने और ब्लैकमेल की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। युवती के साथ पीड़ित युवक के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बनाए गए थे।