सिवनी: सिवनी कलेक्टर शीतला पटले ने कृषि विभाग की बैठक में रबी सीजन की तैयारियों और खाद-बीज उपलब्धता की समीक्षा की
Seoni, Seoni | Oct 31, 2025 सिवनी कलेक्टर शीतला पटले ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ली। शुक्रवार को बैठक में रबी सीजन की तैयारियाँ, खाद-बीज की उपलब्धता, नरवाई प्रबंधन और विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें, ताकि किसानों को खाद, बीज और सिंचाई में कोई परेशानी न हो।