लातेहार जिला के हेरहंज प्रखंड अंतर्गत तासु पंचायत के छाया ग्राम की रहने वाली कविता कुमारी पिता हरिबल गंझु ने 1या 2 दिसंबर 2025 को लातेहार प्रशासन के जनसेतु व्हाट्सएप पर अपनी फरियाद दर्ज करा कर कुछ मांगे लातेहार प्रशासन से की थी। जिसकी फरियाद उपायुक्त ने सुनकर करवाई किया। जिसकी सूचना कविता कुमारी ने गुरुवार की दोपहर 1 बजे विलचेयर पर एक फोटो साझा कर बताया है।