सारवां: सारवां बस स्टैंड पर तीन दुकानों में करकट तोड़कर सामग्री क्षतिग्रस्त की गई
Sarwan, Deoghar | Sep 26, 2025 सारवां बस स्टैंड अवस्थित न्यू चौधरी फुटवियर सहित विभिन्न दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा करकट तोड़कर अंदर प्रवेश कर विभिन्न सामग्री को क्षतिग्रस्त कर देने के साथ एक पान दुकान में चॉकलेट सहित अन्य सामग्री ले जाने में रहे सफल घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने पहुंचकर ली जानकारी दुकानदारों को सचेत रहने की दी सलाह।