लखनऊ: युवक ने पुलिसकर्मी पर लगाया मां को गाली देने का आरोप, सड़क पर भिड़ंत का वीडियो वायरल #Lucknow #UPPolice #gbntoday
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक पुलिसकर्मी से भिड़ गया। युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसकी माँ को गाली दी, जिससे गुस्से में आकर उसने सरेआम विरोध किया। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों के बीच पुलिस व्यवहार को लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्या वर्दी पहनते ही इंसानियत खत्म हो जाती है? पुलिस से जनता का भरोसा ना उठे, इसके लिए दोषी कर्मियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। #gbntoday #Lucknow #UPPolice #ViralVideo #PoliceMisconduct #JusticeForPublic #LawAndOrder #PoliceBrutality #PublicRights #BreakingNews #GBNToday