पाटी: पाटी पुलिस ने प्रतिबंधित हिंगोट व हानिकारक पटाखों को लेकर किया अनाउंस, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
Pati, Barwani | Oct 21, 2025 पाटी :- दीपावली के अवसर पडवे के दिन प्रतिबंधित हिंगोट रॉकेट व हानिकारक पटाखों को लेकर पाटी पुलिस मंगलवार शाम 6 बजे नगर में माइक से अलाउंस कर आमजनों को सतर्क किया। साथ ही शासन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा। थाना प्रभारी रामदास यादव ने बताया कि दीपावली के दूसरे दिन होने वाले पडवे में हिंगोट व हानिकारक पटाखे प्रतिबंधित है। उल्लंघन पर कार्रवाई।