मानिकपुर: थाना क्षेत्र में लूट के इरादे से देर रात हथियारबंद लोगों ने पत्थरों से रास्ता बंद किया, मौके पर पहुंची पुलिस
मानिकपुर में बीती देररात का वीडियो बुधवार सुबह 10 बजे से जनपद में वायरल हो रहा है,जिसमें पीड़ित ने कथित तौर पर आरोप लगाते हुए बताया कि,देर रात वह अपने 2 अन्य साथियों पारस मिश्रा और घनश्याम पांडेय व अरुण मिश्रा के साथ अपने परिचित के निमंत्रण में मऊगुरदरी गांव की ओर जा रहे थे,तभी रास्ते में कुल्हाड़ी व डंडा के साथ पत्थर रख रास्ता रोका गया,पुलिस ने हमें बचाया है।