दरअसल तिलहर क्षेत्र के मरैना गांव में ग्रामीणों का आज शनिवार को 15वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने सरकारी पुलिया तोड़कर मिट्टी डाल ली है। जिसकी वजह से पुलिया बंद हो गई है। पुलिया बंद होने की वजह से पानी उनके खेतों में भर रहा है। जिसकी वजह से उनके फसले बर्बाद हो रही हैं।