उचेहरा: बसहा तिराहा में विधायक नागेंद्र सिंह जूदेव के आतिथ्य में रामलखन वाटिका का लोकार्पण
बरहा तिराहा उंचेहरा में बने पुराने पार्क को तोड़ नए पार्क का निर्माण विधायक निधि निधि से हुआ है। बसहा तिराहा को उंचेहरा नगर के प्रवेश द्वार के नाम से जाना जाता है।जहा विधायक निधि से व्यवस्थित पौधे लगवाने के साथ फव्वारा लगवाते हुए आकर्षक वाटिका बनवाई गई है।जिसका लोकार्पण म.प्र.शा.पूर्व मंत्री व वर्तमान नागौद विधायक नागेंद्र सिंह जूदेव के आतिथ्य में हुआ।