इटाढ़ी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में फार्मर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की गई। सुबह से ही किसान अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर स्थलों पर पहुंचने लगे, और पंजीकरण की प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही, जहां भारी भीड़ देखी गई।