होशंगाबाद नगर: सांसद ने पॉलिटेक्निक कॉलेज इटारसी में आत्मनिर्भर भारत और वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर युवाओं से संवाद किया
नर्मदापुरम लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने शनिवार शाम करीब 5 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज इटारसी में आत्मनिर्भर भारत एवं वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के पर आयोजित युवा संवाद कार्यशाला में शामिल होकर नवभारत के युवाओं से संवाद साझा किया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आत्मविश्वास और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है।