गोविंदगढ़: खरखड़ा बांध की पाल से 52 गौवंश मुक्त, दो सगे भाई गौतस्कर गिरफ्तार, पहाड़ों के रास्ते हरियाणा भेज रहे थे गायें
रामगढ़ क्षेत्र के नौगांवा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी के लिए हरियाणा ले जाए जा रहे 52 गौवंशों को मुक्त कराया है। पुलिस ने मौके से दो सगे भाइयों को दबोचा, जो लंबे समय से इलाके में सक्रिय गौतस्कर बताए जा रहे हैं। बुधवार को दोपहर एक बजे आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।