पचोर: पचोर सारंगपुर में अतिवृष्टि और पीला मौज से किसानों की फसलें खराब, कांग्रेस नेता ने मुआवजे की मांग की
पचोर सारंगपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि और पिला मोजक रोग से किसान की सोयाबीन की फसले खराब हो गई। जिसे लेकर सोमवार को शाम 4:00 बजे राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि कांग्रेस नेता रोशन खत्री किसानों के साथ खेतों में पहुंचे। जहां उन्होंने कहा की सोयाबीन की फसले खराब हो गई है सरकार जल्द बीमा और मुआवजा दे अभी तक शासन का कोई भी नुमाइंदा की सर्वे करने नहीं पहुंचा।