फर्रुखाबाद: बाढ़ प्रभावित सथरा में सांप ने कक्षा 5 के छात्र को डसा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम सथरा निवासी शिवा उम्र 10 वर्ष छात्र कक्षा पांच को घर में खेलते समय सांप ने काट लिया।बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया में रविवार 8:00 PM पर भर्ती कराया गया।जहां बच्चे को उपचार दिया,उसकी हालत में अब सुधार आ गया है।परिजनों ने बताया कि गांव में काफी झाड़ियां है, और बाढ़ का पानी रहने के चलते सांप बिच्छू का खतरा बढ़ गया है।