हलसी: हलसी थाना पुलिस ने बंडोल गांव से एक व्यक्ति को नशे की हालत में किया गिरफ्तार
हलसी थाना की पुलिस ने बंडोल गांव से एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. जिसे रविवार अपराह्न 3 बजे पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया.पुलिस के मुताबिक मामले में बंडोल गांव से इसी गांव के रहने वाले अमीरक राम के पुत्र रामाशीष राम को गिरफ्तार किया गया.अभियुक्त नशे की हालत में अपने परिवार के साथ मारपीट कर रहा था. उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया.