केसरिया: केसरिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वारंटी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
केसरिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वारंटी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटी की पहचान सुन्दरापुर निवासी सिकंदर राय और ललन राय के रूप में की गई है। वहीं मधनिषेध कांड के पूर्व आरोपी के रूप में राजपुर निवासी आशिक उज्ज्वल उर्फ बकोटन पासवान को भी पकड़ा गया है। जानकारी शुक्रवार शाम करीब 04 बजे मिली।