सारवां: बेहराकनारी गांव में फसल चराने को लेकर विवाद, दोनों पक्षों से दो घायल; सीएचसी से रेफर
Sarwan, Deoghar | Sep 20, 2025 फसल चराने को लेकर बेहराकनारी गांव में दो पक्षों में फसल चराने को लेकर मारपीट की घटना हो गई इसके बाद परिजनों के द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज को लेकर लाया गया जहां उपचार के बाद उन लोगों की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया।