जलालपुर: जलालपुर के रामगढ़ रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय पर उप जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा
जलालपुर के रामगढ़ स्थित एक निजी चिकित्सक का छह माह की अविवाहित गर्भवती युवती का अबॉर्शन करने का दावा करने संबंधी वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कम्प मच गया।वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य महकमा व स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार नौ बजे अस्पताल पर छापा मारा।