महवा: औँड मीणा एवं खानपुर में स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन, 115 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच
Mahwa, Dausa | Nov 3, 2025 मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा के जन्मदिन पर भेंट की गई आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस एंबुलेंस के साथ चिकित्सा टीम ने ग्राम पंचायत औँड मीणा व खानपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।जिसका शुभारंभ किरोडी लाल ने किया।गणेश समलेटी ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि शिविर में 115 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया।डॉ किरोडी लाल ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत में शिविर लगेंगे।