मासलपुर: मासलपुर पुलिस ने गढमडौरा से अवैध शराब के 56 पब्बों सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी लोकेश सोनवाल द्वारा अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले में संचालित अभियान के दौरान देर रात गस्त के दौरान थानाधिकारी वासुदेव मय पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत गढ़मंडेरा गांव से आरोपी62 वर्षीय दशरथ पुत्र छेददा राजपूत निवासी गढ़ मदेरा पुलिस थाना आशापुर जिला करौली के कब्जे से 56 देसी शराब के पव्वे जप्त करने सहित आरोपी को गिरफ्तार किया।