कन्नौज सीएमओ ऑफिस के बाहर 27 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठी आशा बहू, मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, आशाओं की प्रमुख दो मांगे जिसमें पहले सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और फिक्स मानदेय किया जाए, मांग पूरी न होने पर धरना समाप्त न करने की कईबात।।