मल्हारगंज: सुपर्णखा वाले पुतले पर रोक के बाद संस्था पौरुष ने पुलिस कमिश्नर से धन के दूसरे पुतले की अनुमति मांगी
संस्था के अध्यक्ष ने मंगलवार 5 बजे बताया की दहन के प्रोग्राम में देश भक्ति गीत, राम सीत हनुमान जी के भजन और गीत तथा मोटिवेशनल सॉन्ग्स भी बजाए जायेंगे। उम्मीद है कि इन सभी विकल्पों में से कोई एक पर अनुमति प्राप्त हो जाएगी। कोई भी अनुमति प्राप्त नहीं होने पर प्रोग्राम स्थल पर राम घुन, राम, सीता, हनुमान जी के भजन और गीत तथा मोटिवेशनल सॉन्ग्स बजाकर कार्यक्रम संप