बाराबंकी के आस्था हॉस्पिटल में खर्राटों की समस्या के लिए ऑपरेशन कराने गए युवक गुफरान
#barabanki #barabankiupdates #viral #doctor #
बाराबंकी के आस्था हॉस्पिटल में खर्राटों की समस्या के लिए ऑपरेशन कराने गए युवक गुफरान, पुत्र स्वर्गीय अब्दुल लतीफ, की कथित तौर पर डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और डॉक्टर तीन घंटे तक मौजूद नहीं रहे, जिससे गुफरान की जान चली गई। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में घंटों हंगामा किया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। वहीं, हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. वीरेंद्र पटेल ने दावा किया कि ऑपरेशन सफल रहा था, लेकिन मरीज को शिफ्ट करने के बाद कार्डियक अरेस्ट से उसकी मृत्यु हो गई। @Barabankipolice और @CMOfficeUP को मामले की जानकारी दी गई है। #barabanki #barabankiupdates #viral #doctor