बेगूसराय: बाजार समिति स्थित ब्रजगृह का DM एवं SP ने किया निरीक्षण, कई निर्देश दिए
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाजार समिति अवस्थित एवं ब्रजगृह का डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी मनीष ने सोमवार की शाम 6:00 बजे निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मतदान किए गए ईवीएम के रखरखाव, अभीरक्षा तथा स्थल की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए. इस मौके पर DM ने कहा कि ब्रजगृह की सुरक्षा अर्धसैनिक बल द्वारा की जाएगी.