गाज़ियाबाद: गाजियाबाद में बवाल, लोनी स्थित राम पार्क के पास दो पक्षों में मारपीट, घायल का वीडियो आया सामने, करीब 6 लोगों को आई चोट
गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र स्थित राम पार्क के पास बीते शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने बाइक सवारों पर हमला कर दिया। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को तहरीर मिलने के के बाद मेडिकल के लिए ले जाया गया और वहां भी पुलिस पर दूसरा पक्ष दबाव बनाता नजर आया। इस घटना से जुड़ा वीडियो शनिवार सुबह करीब 11 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।