हरलाखी: फूलहर एसएसबी कैम्प के जवानों ने 1650 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वी बटालियन फुलहर एसएसबी कैम्प के जवानों ने शुक्रवार कि सुवह करवाई करते हुए 1650 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।