आज़मगढ़: जहानागंज के कोढवा में विवेक हत्याकांड में 6 नामजद आरोपियों में से विशाल गिरफ्तार, अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है
जहानागंज थाना क्षेत्र के कोढवा मैं हुई बीती रात विवेक यादव की हत्या में उनके भाई की तहरीर पर छह आरोपियों को नामजद किया गया है शीश की तलाश में पुलिस दे रही है लगातार दबिश, गिरफ्तार आरोपी का नाम विशाल सिंह पुत्र संतोष सिंह जो घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, शिवम यादव उर्फ पियूष आदि 6 नामजद है