सुगौली: पाम ऑयल लोड कर चली ट्रक रास्ते में हुई गायब, ट्रांसपोर्ट के प्रोपराइटर ने सुगौली थाना में दिया आवेदन
ट्रक पर 15 सौ टीन पाम ऑयल लोड कर चली ट्रक रास्ते से गायब हो गई। इसको लेकर ट्रांसपोर्ट कम्पनी के प्रोपराइटर ने सुगौली थाना में आवेदन दिया है। साथ हीं उसने ट्रक गायब करने का आरोप ट्रक चालक और अन्य लोगों पर लगाया है। थानाध्यक्ष ने रविवार को दो बजे दी जानकारी।